
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र।अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला में फैक्ट्री चलाने के लिए बाहर से मंगाई जा रहे हैं कूड़ा करकट से होने वाली बदबू द्वारा नगरवासी परेशान है जिससे निकलने वाली बदबू से तरह-तरह की बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गई है ऐसे में नगर वासियों ने जिला प्रशासन को संज्ञान में लेने के लिए पत्रक भी दिया लेकिन कोई कार्रवाई न होने से नगर में सरकार के क्रियाकलापों पर उंगली उठने लगी।आज कई वर्षों से अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट द्वारा फैक्ट्री चलाने के लिए बाहर से मंगाए जाने वाले कूड़ा करकट को जलाया जा रहा है जिससे जलने के कारण मीथेन गैस व अन्य रासायनिक गैस निकलने की वजह से क्षेत्र में स्वास की बीमारी, शुगर , बीपी की बीमारियां घर करने लगे हैं ऐसे में देखा जाए तो नगर वासियों के विरोध को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी अपर जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्रक के माध्यम से समस्त सभासदों के मौजूदगी में आवेदन दिया लेकिन अभी तक कार्रवाई न होने से नगर वासियों ने अपने घर की दीवारों पर अल्ट्राटेक कंपनी का विरोध करते हुए लिखवाना शुरू कर दिया कि हम सभी नगरवासी अल्ट्राटेक द्वारा हो रहे कूड़े की बदबू व प्रदूषण से परेशान है इसका जल्द से जल्द निजात नही मिलने पर स्थानियों ने बताया कि बहुत ही जल्द प्रदर्शन भी किया जाएगा।

