
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर मंगलवार की भोर लगभग 4:00 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला का बाया पैर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया मौके से वहन हुआ फरार मिली जानकारी के मुताबिक घायल महिला नेवली उर्फ चिंतामणि 70 वर्ष पत्नी मुन्नीलाल निवासी चोपन गांव शाम को अपने लड़का रामू के घर से खाना पीना खाकर चोपन के लिए निकली जो की रात में घर ना जाकर वैष्णो मंदिर के आसपास मौजूद रही जो सुबह 4:00 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया इसकी जानकारी मौके पर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद ने तत्काल 112 व एंबुलेंस को सूचना देते हुए घर वालों को बुलाकर एंबुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया गया रामू ने बताया कि कुछ दिमाग की संतुलन ठीक ना होने की वजह से इधर-उधर घूम के घर जा रही थी जो की रात में खाना खाकर घर के लिए निकली थी।

