
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में स्कूलो व सार्वजनिक स्थानों पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर विशेष तैयारियां देखने को मिली आपको बता दें कि डाला ओबरा, कोन, दुद्धी, राबर्ट्सगंज समेत विभिन्न जगहों पर बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। डाला क्षेत्र में स्थित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्र छात्राओं को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल में सीओ नगर चारू द्विवेदी,थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया व डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने मॉकड्रिल को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि युद्ध,हवाई हमला या किसी भी आपात स्थिति के दौरान नागरिकों के जानमाल की रक्षा और बचाव को लेकर सभी स्कूलों एवं कॉलेज सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हवाई हमले से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आप सभी को जागरूक करना है।विपरित परिस्थितियों में घबराना नहीं है बल्कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए समझदारी के साथ काम करना हैं। अधिकारिक बयानों पर विश्वास रखे तथा सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहना हैं तथा संदिग्ध वस्तुओं आदि को छूना नहीं है। इस मौके पर स्कूल के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

