
संवाददाता। विशाल गुप्ता बिजपुर।
बीजपुर(सोनभद्र)पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होटल ढाबा शराब चीखना दुकानों का रविवार शाम औचक निरीक्षण कर पुलिस ने सुरक्षा ब्यवस्था का गहनता से जायजा लिया।उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में मय हमराह पुलिस जवानों ने सबसे पहले कस्बे के श्रीराम चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया उसके बाद बाजार सहित क्षेत्र में संचालित देशी विदेशी शराब और पास पड़ोस में चीखना बेचने वालों की बारीकी से जाँच की गयी ततपश्चात होटल ढाबा लॉज और यात्री निवास के लिए बनाए गए धर्मशाला आदि की जांच कर आवश्यक रजिस्टर दस्तावेज आदि चेक किए गए इस दौरान उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने सभी ब्यवसाई संचालकों को सुरक्षा व्यवस्था के विशेष दिशा निर्देश दिए।इसके पहले पुलिस जवानों ने कस्बे में फूट मार्च निकाल कर क्षेत्र में सुरक्षा और शांति का संदेश दिया। अचानक सक्रिय हुई पुलिस के जाँच अभियान तथा जगह जगह दबिश से अपराधी प्रवित्ति के लोगों में देररात तक हड़कम्प मचा रहा।इस दौरान उपनिरीक्षक दुनियां सिंह बरिष्ट आरक्षी सतीश सिंह आरक्षी जितेंद्र कुमार पासवान मंगल प्रजापति सहित अन्य पुलिस मौजूद थी।

