
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
ओबरा। थाना क्षेत्र के पनारी जंगल में दोस्ती का एक खौफनाक अंत देखने को मिला। एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर शव को जंगल में दफना दिया। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्राम प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान ओबरा निवासी अनिल शुक्ला पुत्र स्व. शीतला प्रसाद शुक्ला के रूप में हुई। अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस हत्या के motive और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है।मृतक अनिल शुक्ला के दो भाई बताए जा रहे हैं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

