
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।पुलिस महानिरीक्षक कानून/ व्यवस्था, उ0प्र0 के पत्र के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में साइबर अपराध के प्रति चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र के अधिकारी/कर्मचारीगण क0आप0 विकास मौर्या, का0 अखिलेश कुमार, का0 जीतेन्द्र कुमार, म0का0 लक्ष्मी सिंह, म0का0 शारदा द्वारा स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कुल चुर्क सोनभद्र में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कालेज के टीचर एवं अन्य स्टाफ के साथ साथ कालेज के छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा साइबर अपराध व इनसे बचाव के तरीको पर विस्तृत चर्चा किया गया। का0 अखिलेश कुमार द्वारा मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करने, साइबर अपराध की वित्तीय शिकायत एवं सोशल शिकायत दर्ज करने एवं साइबर अपराध के शिकार न होने के तरीको पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। वही का0 जीतेन्द्र कुमार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हास्टअप, इंस्टाग्राम आदि पर होने वाले साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। म0का0 लक्ष्मी सिंह तथा म0का0 शारदा द्वारा अज्ञात विडियो कॉल के द्वारा साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सट्रार्शन जैसे अन्य गंभीर साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही साथ साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायतों के लिये हेल्पलाइन नं0 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने के बारे में बताया गया।

