Last Updated:
MC Mary Kom divorce: मैरी कॉम ने साल 2005 में ईसाई रीति-रिवाज के साथ करुंग ओन्खोलर से शादी की थी. कपल के तीन बेटे हैं. अब मैरी कॉम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनका तलाक 2023 में ही हो चुका है.
मैरी कॉम ने तलाक का ऐलान किया
हाइलाइट्स
- मैरी कॉम का खुलासा, 2023 में लिया पति से तलाक
- साथी बॉक्सर के पति संग अफेयर की अफवाहों का खंडन
- मीडिया और फैंस से मैरी कॉम ने गोपनीयता की अपील की
नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय मुक्केबाज और लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मैरी कॉम ने तलाक की पुष्टि कर दी. मैरीकॉम ने अपने पति करुंग ओन्खोलर कॉम के साथ डायवोर्स पर मुहर लगाई. मैरी कॉम ने बताया कि उन्होंने 20 दिसंबर 2023 को कानूनन आपसी सहमति से अपने पति से तलाक ले लिया था.
अपने वकील के माध्यम से एक कानूनी नोटिस जारी करते हुए, उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में फैल रही अफवाहों का जोरदार खंडन किया. कानूनी नोटिस में मैरी कॉम को हितेश चौधरी से जोड़ने वाली सभी अफवाहों को भी खारिज कर दिया गया है.
साथी बॉक्सर के पति से अफेयर?
नोटिस में लिखा गया कि हितेश चौधरी के साथ मैरी कॉम के केवल प्रोफेशनल रिलेशन हैं. दोनों के बीच किसी भी व्यक्तिगत संबंध की बात को स्पष्ट रूप से नकार दिया गया है. मैरी कॉम ने पिछले दो साल में अपने जीवन के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान गोपनीयता का अनुरोध किया है. उन्होंने जनता, मीडिया और शुभचिंतकों से अपील की है कि वे उन्हें वह स्थान दें जिसकी उन्हें आवश्यकता है.
आपसी रजामंदी से 2023 में हुआ तलाक
मैरीकॉम के वकील रजत माथुर ने जो नोटिल जारी किया है, उसमें लिखा गया है, ‘मैरी कॉम और करुंग कॉम अब साथ में नहीं हैं और उन्होंने 20 दिसंबर, 2023 को दोनों परिवारों के सदस्यों और कबीले के नेताओं की मौजूदगी में कॉम कस्टमरी लॉ के तहत आपसी सहमति से तलाक को अंतिम रूप दे दिया है.’
मैरी कॉम के नोटिस में क्या लिखा है?
पत्र में आगे कहा गया है, ‘इस कठिन समय में, मेरी मुवक्किल अपने मित्रों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करती है कि वे उसे इस कठिन समय से निपटने के लिए आवश्यक स्थान और गोपनीयता प्रदान करें। यह नोटिस सभी मीडिया आउटलेट्स से, सभी रूपों में, मेरी मुवक्किल के बारे में निराधार अटकलें लगाने से बचने का औपचारिक अनुरोध है.’
कौन हैं हितेश चौधरी?
हितेश चौधरी मैरी कॉम फाउंडेशन के चेयरमैन हैं. साथ ही उनके सोशल मीडिया हैंडल के बायो में लिखा है कि वह क्रिकेटर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हितेश चौधरी की पत्नी भी मैरी कॉम की ही तरह बॉक्सर है. सोशल मीडिया पर बीते दिनों हितेश चौधरी और मैरी कॉम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे.


