Last Updated:
Palamu News: पलामू की काजल कुमारी ने 68वें स्कूल गेम में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के खिलाड़ियों को हराया. काजल को 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेंगी और खेलो इंडिय…और पढ़ें
मेडल के साथ खिलाड़ी
हाइलाइट्स
- काजल ने 68वें स्कूल गेम में कांस्य पदक जीता.
- काजल को 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी.
- काजल ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के खिलाड़ियों को हराया.
पलामू. बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. इसी कड़ी में 68वें स्कूल गेम में काजल कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. जिसके बाद उन्हें 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. बता दें कि इस प्रतियोगिता में काजल ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक हासिल किया है.
पलामू को दो मेडल का गौरव
पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर की रहने वाली काजल कुमारी का चयन 68वें स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए हुआ था. इस प्रतियोगिता में पलामू से पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ था. सभी खिलाड़ी दिल्ली के इंदौर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे. जहां विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों से मुकाबला करने का अवसर मिला. इस दौरान काजल ने अंडर 17 (गर्ल्स) टीम फरी सोती में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के खिलाड़ियों को हराकर झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता. वहीं ब्राइट लैंड स्कूल के जीत तिवारी ने अंडर 17 (बॉयज) सिंगल सोती में तेलंगाना और मध्य प्रदेश की टीम को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. इस तरह पलामू को दो कांस्य पदक प्राप्त हुए.
ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना
काजल कुमारी ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से कराटे कर रही हैं. इसमें उनकी गहरी रुचि है. अब तक उन्होंने स्टेट से लेकर नेशनल लेवल तक दर्जनों मेडल प्राप्त किए हैं. लेकिन उन्हें असली खुशी तब मिलेगी जब वे ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतेंगी. काजल ने बताया कि वे साधारण परिवार से आती हैं लेकिन परिवार का पूरा समर्थन मिलता है. स्कूल के बाद रोजाना दो घंटे प्रैक्टिस करती हैं.
गोल्ड मेडल जीतने की थी खास तैयारी
काजल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी की थी. लेकिन हल्की सी चूक के कारण गोल्ड नहीं मिल सका. हालांकि कांस्य पदक मिलने पर वे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि अगली बार जब मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से गोल्ड मेडल जीतेंगी.
खिलाड़ियों को मिलेगी 50-50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति
सचिव सुमित बर्मन ने बताया कि पिछले वर्ष गतका खेल के एसजीएफआई में पलामू को एक कांस्य पदक मिला था. वहीं इस बार दो कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं. यह दर्शाता है कि पलामू जिले में गतका खेल तेजी से आगे बढ़ रहा है. दोनों विजेता खिलाड़ियों को झारखंड सरकार की खेल नीति के तहत 50-50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इस प्रतियोगिता के माध्यम से ही काजल का चयन खेलो इंडिया के लिए भी किया गया है.


