Last Updated:
T10 Tennis Ball Cricket Tournament: भोजपुर के पांच खिलाड़ियों का चयन बिहार टेनिस क्रिकेट टीम में हुआ है. ये टीम गोवा में 23-27 अप्रैल को होने वाले टी-10 ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी.
बिहार टीम में भोजपुर के पांच खिलाड़ियों का एक साथ हुआ चयन,गोवा में होगा महामुकाबल
भोजपुर. भोजपुर के पांच खिलाड़ियों का चयन बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ है. अब बीहट टेनिस क्रिकेट टीम गोवा में आयोजित होने वाले टी-10 ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने जाएगी. जहां उसका मुकाबला पूरे देश के विभिन्न राज्यों की 24 टीमों से होगा.
बता दें कि ऑल इंडिया t10 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन गोवा शहर में कराया जा रहा है. आगामी 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा. जहां पर बिहार के साथ-साथ देश की 24 अन्य टीम भी हिस्सा ले रही है. राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में 10 ओवर का टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन होगा. जिसमें टीम एक दूसरे को मात देने उतरेगी. इसके पहले जो पहला सीजन हुआ था उसमें बिहार की टीम विजई हुई थी. और इस बार एक दोबारा फिर से बिहार की टीम इसमें हिस्सा ले रही है और जीत के मकसद से खेलने उतरेगी.
इस खिलाड़ियों का हुआ चयन
बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से जिस टीम का चयन किया गया है. उसे टीम में भोजपुरी के पांच खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें कप्तान भी भोजपुर जिले के ही निवासी राहुल सिंह सरकार हैं. लोकल 18 से बात करते हुए राहुल सिंह सरकार ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बिहार टेनिस टीम में भोजपुरी के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है. पिछली बार जब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने बिहार की टीम जा रही थी तो उसे समय सिर्फ एकमात्र खिलाड़ी मैं ही मौजूद था. लेकिन इस बार खिलाड़ियों के अच्छे प्रैक्टिस और रिदम में रहने की वजह से पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है. बिहार टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा सभी खिलाड़ियों का ट्रेलर लिया गया था जिसमें यह सफल हुए और इनका चयन हुआ.
राहुल ने आगे बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनका नाम अभिषेक, राजन, प्रिंस, निखिल, शिवम के साथ राहुल सिंह सरकार है. सभी खिलाड़ी 20 अप्रैल को गोवा के लिए रवाना होंगे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से खिलाड़ियों के रहने के लिए बढ़िया होटल, खाना-पीना सभी व्यवस्था की जा रही है. जो टीम टूर्नामेंट में विजेता होगी उसकी 2 लाख का इनाम भी दिया जाएगा. साथी एसोसिएशन के तरफ से एक दिन गोवा घूमने के लिए मुफ्त बस सेवा और एक दिन मुंबई घूमने के लिए भी मुफ्त बस सेवा दी जाएगी.


