
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.04.2025 को हिन्दुआरी से डाक पार्सल लिखा हुआ पिकप वाहन संख्या BR01GP4069 से 905 पाउच व 27 पेटी में कुल 648 केन में कुल 486.9 लीटर अंग्रेजी शराब/बियर (शराब व वाहन का कुल कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये) को लोड करके बिहार ले जाने का प्रयास किया जा रहा था कि पुलिस की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके से 02 व्यक्तियों को समय करीब 04.25 बजे एवं मौके से फरार 01 अन्य वांछित अभियुक्त को समय करीब 10.55 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु.अ.सं. 376/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
01. नवल भगत पुत्र सरजू भगत निवासी ग्राम विरपुर थाना जुड़ावनपुर जिला वैशाली बिहार
02. रौशन कुमार ठाकुर पुत्र स्व0 राकेश ठाकुर निवासी धरहरा थाना काजीपुर जिला वैशाली बिहार।
03. शैलेन्द्र सिंह पटेल पुत्र राम सिंह पटेल निवासी हिन्दुआरी, थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 905 पाउच व 27 पेटी में कुल 648 केन में कुल 486.9 लीटर अंग्रेजी शराब/बियर (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये)
2. एक अदद पीकप नं0 BR01GP 4069 (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) जिसपर डाक पार्सल लिखा हुआ है।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 आशुतोष राय, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डे, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 राहुल प्रताप सिंह, चौकी हिन्दुआरी, थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
4. का0 मन्टु कुमार सिंह, चौकी सुकृत थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
5. का0 सुनील कुमार, चौकी सुकृत थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
।

