
.संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूटl पिपरी स्थित अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया, शिविर में आये बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद पटेल ने यहां आए मरीजों का इलाज किया और उन्हें उचित सलाह दीl उन्होंने गर्मी के मौसम में जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी, इस संबंध में लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इस समय सुबह 10 बजे से ही तेज गर्मी पड़ने लगी है इसलिए गर्मी में घर से ना निकले यदि बहुत जरूरी है तो घर से कुछ खाकर और पानी पीकर ही निकले, खाली पेट धूप में कतई ना निकले नहीं तो लू लगने की संभावना ज्यादा हो जाएगीl इसके अलावा सर पर सूती गमछा भी जरूर रखें, पूरी बांह का शर्ट पहने जिससे धूप से बचेंl उन्होंने कहा कि बच्चों को गर्मी के महीने में और भी ज्यादा बचाकर रखना चाहिए उन्हें भी घर से तो एकदम नहीं निकलने देना चाहिएl बच्चों को फ्रिज का पानी पीने से भी रोकना चाहिए उन्होंने कहा कि घर में मिट्टी का घड़ा लाकर रखें और उसी का पानी पिए, ज्यादा ठंडा पानी पीने से गले को नुकसान हो सकता है और यदि कहीं बाहर से आए हैं तो कुछ देर रुक कर ही पानी पिए नहीं तो शरीर को नुकसान हो सकता हैl उन्होंने आश्रम परिसर में आए करीब 40 मरीजों का इलाज किया और उन्हें उनकी बीमारी से संबंधित सलाह दीl इस दौरान आश्रम के संचालक पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेl

