
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाईल फोन व नगद रुपये बरामद।
सोनभद्र। साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र पर आवेदक शाहबान अली पुत्र नसीम बेग निवासी बाईपास रोड अशोक नगर, पंजाब नेशनल बैंक के सामने थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को एक फर्जी नाम महेश कुमार पुत्र कैलाश निवासी सतेशगढ जनपद मीरजापुर बताते हुए आवेदक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर UPI QR के माध्यम से 20 हजार रुपये मांगकर उपरोक्त धनराशि को नगद लेकर चले जाने एवं अगले दिन आवेदक का खाता होल्ड हो जाने एवं बैंक से जानकारी करने पर आवेदक के खाते में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपरोक्त धनराशि को भेजने के कारण MHA से वादी का खाता होल्ड कर दिये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसके सम्बन्ध में साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र पर मु0अ0सं0-05/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दिशा- निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा अभियोग उपरोक्त की जांच एवं विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण 01. राहुल पुत्र श्याम कुमार निवासी हसरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर 02. आकाश उर्फ भोला पुत्र राजू निवासी पचोखरा खुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राहुल उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन व 700/- रुपये नगद तथा अभियुक्त आकाश उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद एप्पल आईफोन व 600/- रुपये नगद बरामद किया गया। इस गैंग के सदस्यों द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज, करमा, थाना घोरावल क्षेत्र के कई जनसेवा केन्द्रों एवं दुकानों को शिकार बनाया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. राहुल पुत्र श्याम कुमार निवासी हसरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
02. आकाश उर्फ भोला पुत्र राजू निवासी पचोखरा खुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 सदानन्द राय साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
2. नि0 धीरेन्द्र कुमार चौधरी साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
4. हे0का0 शिवनन्दन सिंह साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
5. का0 अखिलेश कुमार साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
6. का0 जितेन्द्र कुमार साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
7. का0 शैलेश विक्रम साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र
।


