
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के बगबैसा टोला में गुरुवार की भोर लगभग चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव रेलवे पटरी के पास मिला जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। दोनों गांव में ही किसी शादी समारोह में आए थे मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मोहन लाल यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी ग्राम बगवैसा थाना चोपन के लड़की की शादी में बारात ग्राम कोंगा थाना बभनी से आई हुई थी, वहीं बाराती में आए बाराती जिंदलाल खरवार उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्र शंकर लाल खरवार व शैलेश खरवार उर्फ सोनू उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र भगवान दास खरवार निवासी कोगा थाना बभनी दोनों युवक गुरुवार को भोर लगभग चार बजे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों युवक को गंभीर चोटे लग गई जिसमें से जिंदलाल उपरोक्त की मृत्यु हो गई है घायल शैलेश खरवार उर्फ सोनू को रेफर जिला अस्पताल लोढ़ी किया गया है, वहीं सूचना पाकर चोपन अस्पताल पहुंचे चोपन थाना उप निरीक्षक रविन्द्र पांडेय कांस्टेबल उपेंद्र कुमार ने अग्रीम कार्रवाई करते हुए मृतक जिंदलाल खरवार के शव की पंचायत नामा की कार्यवाही कराई जा रही है और दुसरे घायल का ईलाज जारी है

