
संवाददाता। राजन जायसवाल।
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र में देवर ने भाभी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह की है। निगाई गांव के सुनील पासवान शराब पीने के लिए घर से महुआ बेचने जा रहा था। उसकी पत्नी नीतू देवी ने महुआ बेचने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा सुनील ने गुस्से में अपनी पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया पत्नी की चीख-पुकार सुनकर सुनील की भाभी मालवंती देवी (45) मौके पर पहुंचीं मालवंती, गोविंद पासवान की पत्नी हैं। वह देवर-देवरानी का झगड़ा रोकने की कोशिश कर रही थीं इसी दौरान गुस्साए सुनील ने भाभी मालवंती पर भी डंडे से हमला कर दिया सिर में गंभीर चोट लगने से मालवंती की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी सुनील फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

