Last Updated:
फ्रेंच ओपन की तैयारी के दौरान क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में हैरियट डार्ट (Harriet Dart) ने चेयर अंपायर से अपनी प्रतिद्वंद्वी लोइस बोइसन (Lois Boisson) को डिओडोरेंट लगाने के लिए कहने के बाद माफी मांगी है.
तस्वीर में लोइस बोइसन.
नई दिल्ली. ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट (Harriet Dart) ने चेयर अंपायर से अपनी प्रतिद्वंद्वी लोइस बोइसन (Lois Boisson) को डिओडोरेंट लगाने के लिए कहने के बाद माफी मांगी है. फ्रेंच ओपन की तैयारी की सिलसिले में महत्वपूर्ण क्लेकोर्ट टूर्नामेंट रूएन ओपन के पहले दौर में डार्ट फ्रांसीसी खिलाड़ी लोइस बोइसन से 6-0, 6-3 से हार गई.
इस मैच के दौरान छोर बदलते समय डार्ट ने चेयर अंपायर से कहा, ‘‘क्या आप उसे (बोइसन) को डिओडोरेंट लगाने के लिए कह सकते हैं, क्योंकि उससे बहुत बदबू आ रही है.’’ उनकी यह बात माइक्रोफोन ने पकड़ ली और उसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद डार्ट ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी.
उन्होंने कहा, ‘‘यह झल्लाहट में की गई तात्कालिक टिप्पणी थी जिसका मुझे वास्तव में खेद है. मेरे मन में लोइस के लिए बहुत सम्मान है और उसने आज जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं निश्चित रूप से सीख लूंगी.’’
बता दें कि हेरिएट डार्ट का जन्म 28 जुलाई 1996 को हुआ था. वह एक ब्रिटिश पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने 14 अक्टूबर 2024 को दुनिया की नंबर 70 की करियर में उच्च सिंगल रैंकिंग हासिल की थी. और नंबर 59 की करियर-उच्च डबल रैंकिंग हासिल की. वह जो सैलिसबरी के साथ मिक्स डबल में 2021 विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.


