
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दे कि दिघुल गांव में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में 25 वर्षीय संतोष उर्फ दिनेश का शव मिला। परिजनों ने बताया मृतक संतोष दुद्धी कस्बे के एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में कार्यरत था। जो 12 दिन बाद मंगलवार शाम को घर लौटा था। उसने घर पर ही रात का खाना खाया और करीब 8 बजे अपने निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया। सुबह जब वह घर नहीं आया, तो उसकी मां ने बड़े बेटे आलोक को फ़ोन लगाने के लिए कहा लेकिन लगातार फ़ोन करने के बाद नहीं रिसीव होने पर भाई निर्माणाधीन माकान पर उसे देखने गया। आलोक को निर्माणाधीन मकान में संतोष की चप्पल और शर्ट चारपाई पर मिली। कुछ देर इंतजार करने के बाद जब संतोष नहीं लौटा, तो आलोक ने मकान के पीछे जाकर देखा। वहां उसका भाई औंधे मुंह पड़ा मिला। भाई को इस हालात में देख आलोक की चीख निकली और जोर जोर से रोने लगा, इस दौरान आवाज सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
ग्राम प्रधान की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। वही परिजनों और ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और अपने आदिनस्थ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करेगी। फिलहाल, घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यह सीधी हत्या का मामला है, जिसे किसी ने रात में अंजाम दिया है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। वही क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि, युवक का शव उसके निर्माणाधीन घर के पीछे पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है, जांच जारी है।