
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ओबरा के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 16.04.2025 को काफी समय से फरार चल रहे वारण्टी/अभियुक्तगण मु0नं0 14523/2025 धारा 60अबकारी अधि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त राहुल स्वीपर पुत्र नरायन निवासी सेक्टर नं0 10 शाक्तिनगर कालोनी ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष, मु0नं0 4401/22 धारा 60अबकारी अधि0 व मु0नं0 4876/20 धारा 60 अबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त गुड्डू स्वीपर पुत्र स्व0 सिंगार चन्द्र निवासी शान्तिनगर ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष, मु0नं0 3916/24 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त इरशाद अली उर्फ मुन्नु पुत्र स्व0 अब्दुल शकूर अली निवासी एलआईसी आफिस के पीछे कैरियर कानवेन्ट एजुकेशनल स्कूल के पास मिल्लतनगर ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र । उपरोक्त तीनो वारण्टी/अभियुक्तो के विरुद्ध मा0 न्यायालय से एनबीडब्लू के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था उक्त आदेश के क्रम में थाना ओबरा पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1.राहुल स्वीपर पुत्र नारायन निवासी सेक्टर नं0 10 शाक्तिनगर कालोनी ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
2.गुड्डू स्वीपर पुत्र स्व0 सिंगार चन्द्र निवासी शान्तिनगर ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
3.इरशाद अली उर्फ मुन्नु पुत्र स्व0 अब्दुल शकूर अली निवासी एलआईसी आफिस के पीछे कैरियर कानवेन्ट एजुकेशनल स्कूल के पास मिल्लतनगर ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त राहुल स्वीपर का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0- 170/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ओबरा सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0- 115/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ओबरा सोनभद्र ।
अभियुक्त गुड्डू स्वीपर का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0- 171/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ओबरा सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0- 07/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ओबरा सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 रामलोचन थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 राजेश दुबे थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 विजय यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
5.हे0का0 संतोष पटेल थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।

