
संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
एसएसपीएस व पत्रकारों के कार्य को मंत्री व अतिथि ने की सराहना।
जल्द ही लोगों का अस्पताल में फ्री में होगा एक्सरे।
अनपरा (सोनभद्र)। ऊर्जांचल प्रेस क्लब के अनुरोध पर एस एस पी एस के द्वारा संयुक्त चिकित्सालय, अनपरा में छह महीने से बंद पड़े 20 वॉट के सोलर पैनल व 110 बैटरी के मरमत हिट बे रूम व हाल में कुलर स्टील चेयर,डिजिटल बी पी मशीन,वेट मशीन के साथ बंद पड़े एक्सरे मशीन के सामग्री उपलब्ध कराने के बाद फ्री में गरीबों का एक्सरे की सुविधा डिबुलगंज के अस्पताल में मिलने लगेगा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गौड ने डिबुलगंज अस्पताल पहुंचकर विधिवत पूजन व नारियल तोड़कर सौर ऊर्जा, इन्वर्टर को बटन दबाकर उद्घाटन किया। इसके बाद हिट वेट रूम में बेड रूम एवं एक्सरे मशीन को फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया लाइफ लाइन इस अस्पताल का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने सीएमओ को बुधवार को पूरी जानकारी व व्यवस्था के बारे में उन्होंने जानकारी मांगी है।मंत्री ने पत्रकारों के प्रयास की सराहना करते हुए एस एस पी एस के द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की और कहा और भी जरूरत के सामान दीजिए।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व क्षत्रिय समाज के प्रदेश महामंत्री शेषनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता बालकेश्वर उर्फ़ बांके सिंह, समाजसेवी मधुसूदन सिंह, भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद शुक्ला, सत्य प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह, ऋतुराज मौर्य, कृष्णा सिंह, अजय पाठक, एस एस पी एस के सत्यम रेडी, वेंकटेश रेडी, उमेश सिंह, रोशन शर्मा, गजेंद्र गुप्ता, अशोक गोयल, अरमान खान, सुमित सिंह, चिकित्साधिकारी रवि सिंह, डाक्टर अनुराग गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि विष्णु वैश्य, सफाई नायक राजेश मौर्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार आर पी सिंह ने किया।

