Last Updated:
Prayagraj news: किसान तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं. कई नियम, कानूनों और सरकारी कर्मचारियों की मनमानी को लेकर….
राकेश सिंह टिकैत
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में किसानों को खेती किसानी में उस तरह से लाभ नहीं मिल पाता जिस तरह पश्चिमी यूपी के किसानों को फायदा मिलता है. इसके पीछे की बड़ी वजह छोटे जोत को बताया जा रहा है. इसी तरह भूमि अधिग्रहण और जमीन से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने प्रयागराज में अपनी बात रखी. वहां पहुंचकर उन्होंने महा आंदोलन करने की चुनौती भी दे डाली.
भूमि अधिग्रहण प्रमुख मुद्दा
फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार जनों से मिलने के लिए प्रयागराज पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने कई सवाल खड़े किए. उन्होंने बताया कि यहां के तहसीलदार और अन्य कर्मचारी मिलकर जमीन में एक दूसरे का उल्टा सीधा नाम चढ़ा देते हैं. इससे किसानों में आपस में लड़ाई होती है. इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया की भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों से
जमीन छीनी जा रही है. जब भी नए निर्माण कार्य किए जाते हैं ऐसे में सरकार किसानों से जमीन ले लेती है और उनको इस पर मुआवजा देती है.
रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रयागराज पहुंचे भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने किसानों से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर एक महा आंदोलन करने की बात की. उन्होंने बताया कि यहां के तहसीलदार और अन्य कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. ऐसा करके वो किसानों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. एक दूसरे के नाम उल्टी सीधी जमीन चढ़ा दे रहे हैं.
बड़े आंदोलन की जरूरत बताई
वार्ता के दौरान राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि कर्मचारी किसी की सुन नहीं रहे हैं. व्यापारियों की जमीन की नपाई तुरंत हो जाती है लेकिन किसान की जमीन की नपाई करने में लेट लतीफी देखने को मिलती है. राकेश सिंह टिकैत ने मुआवजा और किसान की सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा बताया. कहा कि इन सब में सुधार को लेकर प्रयागराज में बड़े आंदोलन की जरूरत है. इसके लिए 8 मई का दिन निर्धारित किया गया है. इस दिन भारी संख्या में किसान एक साथ आकर किसानों से जुड़े जमीन अधिग्रहण, जमीन आवंटन और मुआवजा को लेकर आंदोलन करेंगे.



