
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की पानी मे डूबकर मौत हो गई, जिससे परिजनों में मचा कोहराम और रो रो कर बुराहाल है। ग्राम प्रधान धनौरा सुभाष कुमार ने बताया कि लालमन गोंड़ पुत्र फेकन गोड़ निवासी पिपराही टोला ग्राम धनौरा कुए से पानी लेने गए हुए थे। कुएं से पानी निकालते वक्त अचानक उनका पैर फिसल गया,जिससे वह कुए में गिर गए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर किसी तरह से लालमन को कुए से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


