
संवाददाता। उमेश कुमार सिंह।
ब्लाक प्रमुख ने पंचायत स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान का आश्वासन दिया
ब्लाक प्रमुख ने विस्थापितों को रोजगार न मिलने पर धरने की बात कही
प्रमुख ने कहा एनसीएल के अधिकारी बात करने को तैयार नहीं
प्रमुख ने कहा दलाली नहीं चलने दी जायेगी, गठबंधन में है लेकिन विस्थापितों को उनका हक मिले
विस्थापितों ने कहा कंपनी भर्ती की लिस्ट सार्वजनिक करें, 95 प्रतिशत भर्तियां गैर विस्थापितों की
कंपनी के एचआर मनमानी भर्ती करा रहे
विस्थापितों ने केंद्रीय व राज्य श्रममंत्री से कलिंगा व केएनआई में भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग की
सोनभद्र। में शक्तिनगर क्षेत्र स्थित परसवार राजा ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को अपना दल एस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड ने डॉ सोनेलाल पटेल के फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया इसके बाद परसवार राजा के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। फूलमती ने बताया काफी समय से विधवा पेंशन नहीं मिल रहा। ब्लाक प्रमुख ने कहा आनलाइन आवेदन कर हार्ड कापी जमा करा दिजिए एक से दो माह में आपकी पेंशन बहाल करा दी जायेगी। एक व्यक्ति ने बताया क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मनमाने तरिके से आय प्रमाण पत्र के लिए आय भर दिया जाता है। बताया गया ग्राम पंचायत सचिव प्रत्येक मंगलवार पंचायत भवन पर उपस्थित नहीं रहते। कुछ लोगों ने बताया सफाईकर्मी भी प्रत्येक दिन नहीं आते गांव के मुख्य मार्ग की सड़कों पर जैसे ही वाहन गुजरते हैं हाइवे जैसे धूल उड़ती है। सड़कों पर कभी झाड़ू तक नहीं लगता। गांव की नालियों में गंदगी का अंबार लगा है। ब्लाक प्रमुख ने आश्वासन दिया जिसके खिलाफ शिकायत मिलेगी जांच कर कार्रवाई होगी। कलिंगा कंपनी में रोजगार का मुद्दा उठाने पर मानसिंह ने खुद ही विस्थापितों को रोजगार के मुद्दे पर संज्ञान लेकर कहा अगर उनके साथ अन्याय होगा तो पत्राचार से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने कहा पहले एनसीएल खड़िया के महाप्रबंधक से वार्ता किया जायेगा। बताया कि वह सुनने को तैयार नहीं है। अगर वह नहीं सुनते तो पार्टी पदाधिकारियों संग वार्ता कर धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा। तथाकथित लोगों की दलाली नहीं चलने दी जायेगी। कलिंगा कंपनी वरीयता के आधार पर पहले विस्थापितों, स्थानी , प्रभावितों को रोजगार मुहैया कराये। कंपनी में जितने लोगों को भर्ती हुई है उनकी लिस्ट सार्वजनिक करें। कंपनी ने किन लोगों को किनके माध्यम से रखा इसकी जानकारी दे । किसे किस आधार पर रखा गया यह भी बतायें । ब्लाक प्रमुख ने यह सभी जानकारी कंपनी द्वारा देने को कहा। आपको बता दें विस्थापितों को वरीयता की बात कही जा रही है लेकिन अबतक उन्हें रोजगार नहीं दिया गया उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। विस्थापितों ने बताया एनसीएल खड़िया के अधिकारी ग्राम प्रधानों संग बैठक कर विस्थापितों की आवाज दबाया है। सूत्रों अनुसार कथित ग्राम प्रधानों ने भी विस्थापितों को न रखवाकर उनके साथ छल किया है। अगर प्रधानो ने विस्थापितों को रोजगार दिलाया है तो उनके नाम सार्वजनिक करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की जायेगी। सूत्रों अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा ढाई लाख रुपये लेकर नौकरी लगाई गई है। वहीं सूत्रों अनुसार एचआर द्वारा मनमाने तरिके से किस जगह के व्यक्ति की भर्ती कथित रुपये लेकर की गई है। इन सबका खुलासा जल्द ही किया जायेगा। सूत्रों का कहना है कंपनी के एचआर द्वारा शक्तिनगर क्षेत्र से करीब 20/30 किलोमीटर दूर के लोगों को रखा गया है ,जो न तो विस्थापित है ,और न ही प्रभावित है। इसका भी खुलासा जल्द ही। विस्थापित ने बताया करीब एक माह होने को है कंपनी में बायोडाटा जमा किये है लेकिन अबतक कोई सूचना नहीं मिली जबकि कंपनी में 90 प्रतिशत से ज्यादा भर्तियां विस्थापितों को दरकिनार कर की गई और प्राथमिकता विस्थापितों को कहते हैं । कंपनी भर्ती की लिस्ट सार्वजनिक करें कितने विस्थापितों को भर्ती किया गया । अन्यथा कंपनी का घेराव व धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसके जिम्मेदार एनसीएल खड़िया परियोजना प्रबंधन व कंपनी प्रबंधन होंगे। सूत्रों अनुसार तथाकथित लोगों द्वारा किन्हें और कैसे रखवाया गया इसका भी खुलासा होगा। विस्थापितों का कहना है कुछ दिनों तक कथित मीडिया में विस्थापितों को रोजगार दिलाने की होड मची थी अब यह खबरें गायब है। विस्थापितों ने यह भी कहा ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें रोजगार दिलाने के लिए मीडिया ट्रायल चल रहा था जो अब गायब है। सुर्ख़ियों में होने वाली खबरें कैसे ओझल हो जाती है, यह उर्जांचल में खबर पढ़ने वाले पाठकों के लिए आश्चर्यजनक से कम नहीं। विस्थापितों ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से कलिंगा कंपनी के एचआर व तथाकथितो के मोबाइल नंबर की जांच की मांग की है जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके किस प्रकार की गड़बड़ियां चल रही है। विस्थापितों ने केंद्रीय श्रममंत्री सहित प्रदेश के श्रममंत्री से रोजगार भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग की है । बैठक में दुद्धी व्यापार मंच प्रभारी रमेश पटेल, राम सुरेश कुशवाहा जिलाध्यक्ष पंचायत मंच सोनभद्र, विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जयसवाल, विधानसभा अध्यक्ष उदित नारायण पटेल, रमेश सोनी दक्षिणी जोन अध्यक्ष दुद्धी विधानसभा, रामसखा पटेल, लाल बिहारी पटेल, सेक्टर अध्यक्ष दिनेश वर्मा, व केई लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण किया। मनोहर पटेल,गुलाब चन्द सोनी, युवा मोर्चा जोन अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, विशाल कुमार जोन सचिव मीडिया प्रभारी,राधारमण राजन, चन्द्रदेव,विनय , रामदयाल, अशोक, अनिल, राजेश, विंध्याचल, अनारमती, फूलमती, बुधन देवी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

