Last Updated:
अपनी खूबसूरती और सादगी के साथ अभिनय में महारत हासिल करने वाली जानी मानी एक्ट्रेस के नाम लेते ही जया बच्चन का चेहरा आंखों के सामने आना लाजमी है. बिग बी के लिए तो वह राजेश खन्ना से भी लड़ गई थीं. उन्हें पहली बार …और पढ़ें
दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं.
नई दिल्ली. जया बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. अपने हर किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. अमिताभ बच्चन के साथ भी उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. सेट पर ही वह उन्हें दिल दे बैठी थीं.
खूबसूरती और सादगी के दम पर अपनी पहचान बनाने वाली जया बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ उन्होंने राजनीतिक जगत में भी अपना दमखम दिखाया है. उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. 9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मीं जया बच्चन अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. हालांकि, उन्होंने अभिनय की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से की थी.
गुड्डी के सेट पर हारी थी बिग बी पर दिल
अपने एक पुराना इंटरव्यू में जया बच्चन ने खुलासा किया था कि वह फिल्म के सेट पर अमिताभ को देखते ही उनसे काफी इंप्रेस हो गई थी. अमिताभ को लेकर जया की अपनी सहेलियों के साथ अक्सर नोकझोंक भी हो जाया करती थी. जया हमेशा ही अमिताभ को सपोर्ट कर उनकी साइड लिया करती थीं. उन्होंने बताया था कि, मैं अपनी फिल्म गुड्डी के सेट पर अमिताभ से मिली थी. मैं उन्हें पहले से पसंद करती थीं और इस फिल्म के जरिए हमें साथ काम करने का मौका भी मिल गया था.
सहेलियों से झगड़ पड़ती थीं जया
फिल्मों में काम करते हुए ही अमिताभ बच्चन और जया के बीच गहरी दोस्ती हुई थी. दोनों ने साथ फिल्म ‘एक नजर’ में भी काम किया था. फिर क्या था, दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों साथ में अक्सर मिलने भी लगे. जया ने बंगाली फिल्म के बाद उन्होंने 1971 में आई हिंदी फिल्म ‘गुड्डी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया.जया ने बताया था कि उन दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. अमिताभ को देखते ही जया को उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था. एक साक्षात्कार के दौरान जया बच्चन ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि वह फिल्म के सेट पर अमिताभ को देखकर उनसे इंप्रेस गई थीं. अमिताभ को लेकर जया की अपनी सहेलियों के साथ अक्सर नोकझोंक भी हो जाया करती थी. अगर वे कुछ बोलतीं तो जया, अमिताभ का साइड लेकर उनकी ओर से बोल पड़ती थीं.



