
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पिपरी के कुशल नेतृत्व में मादक पदार्थ (गाँजा) की बिक्री करने वाला अभियुक्त विश्वकर्मा पुत्र राजा मद्रासी निवासी वार्ड नं0-01 मलीन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करबी 20 वर्ष को मुखवीर की सूचना पर दिनांक 07.04.2025 को समय 12.20 बजे रेलवे स्टेशन रेनुकूट के पीछे मलीन बस्ती रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01.300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
विश्वकर्मा पुत्र राजा मद्रासी निवासी वार्ड नं0-01 मलीन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करबी 20 वर्ष
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0-74/2023 धारा 379/411/413 भादवि, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0-60/2019 धारा 380/457/411 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
3. मु0अं0सं0-21/2025 धारा 9 आर्मस एक्ट थाना पिपरी सोनभद्र।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. प्र0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
2. व0उ0नि0 शशिभूषण थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 अरविन्द कुमार थाना पिपरी जनद सोनभद्र।
4. का0 परदीप वर्मा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
।


