Last Updated:
Sports News: कंबोडिया की राजधानी पनोम पेन्ह में 28 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित प्रथम एशियन पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में भा…और पढ़ें

प्रथम एशियन पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप में विजय राज चौधरी को मिला ब्रॉन्ज मेडल
<
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम ने एशियन पैरा थ्रोबॉल में कांस्य पदक जीता
- विजय राज चौधरी बने ‘एशिया सीरिज बेस्ट प्लेयर’
- राजस्थान के खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
जालौर. कंबोडिया की राजधानी पनोम पेन्ह में 28 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित प्रथम एशियन पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि के साथ भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय पैरा खेलों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.
रानीवाड़ा के विजय राज चौधरी बने ‘बेस्ट प्लेयर’….
भारतीय टीम के उपकप्तान विजय राज चौधरी, जो राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा विधानसभा के गांग गांव के निवासी हैं, ने प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उनके दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘एशिया सीरिज का बेस्ट प्लेयर’ का खिताब दिया गया.
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन…
प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न देशों की टीमों ने हिस्सा लिया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय देते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि, कड़े मुकाबले के बाद टीम को फाइनल में जगह नहीं मिल सकी, लेकिन कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार जीत दर्ज की.
राजस्थान के खिलाड़ियों की अहम भूमिका…
भारतीय पुरुष टीम में राजस्थान के खिलाड़ियों ने खास भूमिका निभाई. विजय राज चौधरी (उपकप्तान) के नेतृत्व में रणजीत गुर्जर, करन सिंह, श्याम सिंह और प्रभु राम ने टीम को मजबूत किया. वहीं, महिला वर्ग में भी राजस्थान की खिलाड़ी कमला रैगर, किका देवी, हेमलता कुमारी, सुमन गुर्जर और ममता रैगर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को पदक दिलाने में अहम योगदान दिया.
गांग गांव में जश्न, विजय राज चौधरी के सम्मान की तैयारी…
विजय राज चौधरी की इस उपलब्धि से उनके गांव गांग में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों और परिवारजनों ने उनकी सफलता पर उत्साह जताया. अब गांव में उनके स्वागत और सम्मान के लिए विशेष कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.
राजस्थान में खेल प्रतिभाओं को नया हौसला…
विजय राज चौधरी और अन्य खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से राजस्थान में पैरा खेलों को लेकर नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है. उनके संघर्ष और मेहनत की कहानी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बनी है.