
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप)) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 31.03.2025 की रात्रि में समय 21.50 बजे थाना मांची पुलिस द्वारा दिघार तिराहा ग्राम सुअरसोत में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के चेकिंग दौरान एक महेन्द्रा मार्शल गाड़ी संख्या CG 05A 5985 से कुल 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसमें 8 PM की 13 पेटियों में कुल 624 पाउच, आफीसर्स च्वाइस की 03 पेटियों में से दो पेटी में 48-48 पाउच, एक पेटी में 47 पाउच कुल 143 पाउच व बियर किंग फिसर की 04 पेटियों में कुल 96 केन बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत 105000 रू0 (एक लाख पाँच हजार रू) है । बरामदगी के दौरान मार्शल चालक व एक व्यक्ति अन्य नाम पता अज्ञात रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/25 धारा 60/72 आबकारी एक्ट बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए थाना मांची द्वारा पुलिस की टीम बनाकर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम विवरण –*
1.उ0नि0 रामनयन यादव चौकी प्रभारी सुअरसोत थाना माँची, सोनभद्र ।
2.उ0नि0 रामजीत यादव थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 राजीव कुमार, थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 अभिषेक सिंह थाना माची जनपद सोनभद्र ।
5.का0 उमेश कुमार चौकी सुअरसोत थाना मांची जनपद सोनभद्र ।

