Last Updated:
Moradabad News Today Hindi: गेहूं की फसल के बाद तमाम लोग सोच रहे होंगे कि अब खेत में क्या तैयार किया जाए जिससे बढ़िया मुनाफा हो सके.
उड़द की फसल से कमा सकते है मुनाफा।
रिपोर्ट: पीयूष शर्मा
मुरादाबाद: गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में जो किसान एक साथ कई फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं वह इन दिनों दलहनी फसल तैयार कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस प्रकार उड़द दाल की खेती करने से भी अच्छा मुनाफा हो सकता है. उसके लिए आपको सबसे पहले जैविक खाद तैयार करना होगा और मिट्टी को नरम और अधिक भुरभुरी बनाने के लिए खेत में उसे डालना होगा. खेत की जुताई करें जिससे जैविक खाद मिट्टी में अच्छी तरह मिल जाए. बुवाई से पहले उड़द दाल के बीजों को 6 से 8 घंटे पानी में भिगोया जाता है. फिर खेत में छिड़काव विधि द्वारा बोया जाता है.
60-70 दिन में तैयार हो जाती है उड़द
कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी ने बताया कि गेहूं की कटाई होने के बाद जब खेत खाली हो जाता है तो उस दौरान उड़द की खेती कर सकते हैं. 60 से 70 दिन में उड़द तैयार हो जाती है. हम छिटकवां विधि से उड़द की बुवाई कर सकते हैं. यह दलहनी फसल है. इसलिए नाइट्रोजन फिक्सिंग का काम यह है ऑटोमेटिक करती है. इस फसल के लिए अलग से किसी भी प्रकार के खाद की जरूरत नहीं होती. यह एक ऐसी फसल है जिसे पानी भी बहुत ना के बराबर चाहिए होता है. इस समय हम उड़द लगा देंगे तो उसे हम धान लगाने से पहले पहले काट लेंगे. जिससे हमें एक फसल भी ज्यादा मिल जाएगी और हमारे खेत की मिट्टी भी मजबूत हो जाएगी.
इतना होगा मुनाफा
उड़द की खेती में 25-30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से कमाई हो जाती है. इसके अलावा उड़द का भूसा भी बचता है. इसे पशुओं को खिलाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इससे आपको भूसा खरीदना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा उड़द का भूसा बाजार में भी अच्छे रेट में बिक जाता है. इसके अलावा उड़द की खेती हो या फिर कोई अन्य दलहनी फसल इन सभी फसलों पर कृषि विभाग अनुदान देता है. अगर अनुदान पर कोई करना चाहता है तो वह कृषि विभाग से संपर्क कर यह खेती कर सकता है.


