
संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। दिनांक 19-03-2025 दिन बुधवार को आदिशक्ति मंदिर काशी मोड़ अनपरा में महावीरी झंडा शोभायात्रा 2025 (महावीरी झंडा अमृत महोत्सव) के सफल आयोजन हेतु हिन्दू युवा मंच अनपरा की आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी 25 मार्च को आयोजित होने वाले भव्य महावीरी शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई जिसमें यह तय हुआ कि काशी मोड़, बजरंगनगर, लालमैदान, डब्लू आई, एचएससीएल समेत आने वाले सभी क्षेत्र में सर्वप्रथम “हर घर झंडा” अभियान चलाकर पूरे परिक्षेत्र में हर घर में ध्वज लगाने का कार्य किया जाएगा इसी के साथ पूर्व की भांति आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे तथा बढ़ते तापमान को देखते हुए पानी की समुचित व्यवस्था तथा सभी पहलुओं पर विस्तार से मन्त्रणा की गई जिसमें आयोजन समिति व सभी वॉलिंटियर्स की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा हुई बैठक में सरजू वैश्वार, कुंदन सिंह, आकाश पाण्डेय, अवध किशोर दास ब्रह्मचारी, विशाल गुप्ता, देवा गुप्ता, उमाशंकर यादव, कुलदीप गुप्ता, राहुल साहनी, संजय राय, मुकुल सिंह चौहान,श्यामधर साहनी, राजू ठाकुर, विभूति सिंह, राकेश गुप्ता, प्रीतम गुप्ता रमेश समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

