
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर बाइक सवार डीसीएम ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया, मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे हाथी नाला थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर बबुरी धरौल बांध विजयगड़ निवासी रंजीत कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र रूद्रप्रताप बाइक से हाथी नाला के तरफ बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था उसी दौरान अचानक से तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक पास लेना चाहीं तभी बाइक सवार अनबैलेंस होते हुए डीसीएम के पिछले चक्का के हिस्से टकराते हुए गिरकर घायल हो गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 व हाथी नाला थाना की पुलिस ने क्षतिग्रस्त को कब्जे लेते हैं अग्रीम कार्यवाही में जुट गए।


