Last Updated:
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में ‘स्वयं’ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 20 से ज्यादा देशों के 350 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया. स्मिनू जिंदल ने खेल स्थलों पर सुलभता पर जोर दिया.
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में होली
नई दिल्ली: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के ऑफिशियल पार्टनर्स में से एक ‘स्वयं’ ने 8 से 13 मार्च तक दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए ग्रैंड प्रिक्स में अहम भूमिका निभाई. इस इवेंट में 20 से ज्यादा देशों के 350 से ज्यादा पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया.
इवेंट के दौरान स्वयं ने होली की खास पार्टी भी रखी, जिसमें विभिन्न देशों के पैरा एथलीटों ने भारतीय संस्कृति का अनुभव किया और होली उत्सव में भाग लिया.
स्वयं की संस्थापक-अध्यक्ष, स्मिनू जिंदल ने खेल स्थलों पर सुलभता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘खेलों में लोगों को एकजुट करने की शक्ति है और किसी को भी शारीरिक बाधाओं के कारण वंचित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सुलभता को प्राथमिकता देकर, समावेशी स्थान बनाए जा सकते हैं, जहां हर कोई खेल की भावना में भाग ले सके.
भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) के महासचिव, जयवंत गुंडू हमनवार ने स्वयं के साथ पीसीआई के सहयोग की सराहना की, इसे खेल परिदृश्य को अधिक समावेशी बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
टोक्यो पैरालंपिक 2021 और पेरिस पैरालंपिक 2024 जैसी प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में योगदान के साथ स्वयं का खेल में सुलभता को बढ़ावा देने का एक समृद्ध इतिहास रहा है. संगठन ने 5वीं इंडियन ओपन पैरा-एथलेटिक इंटरनेशनल चैंपियनशिप, बेंगलुरु में क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण (2023), और 2020 से भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के साथ भी काम किया है.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 18:44 IST


