
संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सिंगरोली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय गांधीनगर में आज होली महोत्सव के अंतर्गत होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम हुआ संपन्न जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी आईपीएस उर्वशी सेंगर उपस्थिति रही तत्पश्चात सभी मंचासीन पदाधिकारी अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ब्रह्माकुमारीज आश्रम के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक चंदन पट्टिका मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया तथा सभी को ईश्वरीय उपहार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा चंबल के सुप्रसिद्ध कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने होली के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की होली पर्व को रंगों का पर्व कहा जाता है, आनंद और एकता का प्रतीक है यह त्योहार न केवल सर्दियों के अंत और वसंत के आगमन का संकेत है, वहीं उपस्थित करणी सेना के जिला अध्यक्ष विष्णु तोमर ने कहा होली पर पुराने मतभेदों को भुलाकर नए संबंध स्थापित करने की प्रेरणा भी देता है. हम सबको मिल कर रहना चाहिए जहां संगठन मजबूत दिखता है वहां सफलता नजदीक दिखाई देती है कवि शत्रुघ्न तोमर ने चंबल क्षेत्र की महिमा करते हुए अपने पंक्तियों में कहा है चंबल वीरों शेरों, की नगरी है, वीरों की भूमि है वीरों की गाथा गाते हुए उन्होंने कहा है की चंबल क्षेत्र ऊर्जावान और सकारात्मकता से भरपूर करना है यहां पर अनेक बागी भी हुए पर बागियों ने अनेक कन्याओं का विवाह कराया, गरीबों को राशन पानी दिया हमें उनसे भी सीखना चाहिए शिक्षा लेनी चाहिए, कवि शिवाजी ने भी भारत माता की महिमा करते हुए कहा की हम उस भारत मां के लाल है जहां अपनी भारत माता की रक्षा करने के लिए हम पूरी तरह न्योछावर हो जाएंगे , समाजसेवी हरिओम गुप्ता जी ने बहुत ही सुंदर तरीके से मंच संचालन किया जिसमें चार चांद लगा दिए समाजसेवी मोहर सिंह तोमर ने नारी शक्ति की महिमा करते हुए कहा है एक नारी अनेकों पर भारी मातृशक्ति को मैं नमन करता हूं जो घर परिवार को चलाती है और आज देश की रक्षा में भी आगे है आज आर्मी में भी महिलाएं देखी जा रही हैं कवि धर्मेंद्र सिंह फौजी, वीरेंद्र सिंह अलबेला , साथ में राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसमें बाल कलाकार अन्वी, मानवी ने सबका मन मोह लिया होली के गीतों पर नृत्य कर कर बीके रेखा बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से उपस्थित रही बीके रेखा बहन, मंशाराम सूरज अरुण जसराम रामशंकर, रामशाहा ,वीणा तोमर, सुनीता तोमर,आरती अग्रवाल,गीता शर्मा वंदना गुप्ता , कमला नरवरिया आदि लोग उपस्थित रहे।

