
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। वन प्रभाग ओबरा क्षेत्र अंतर्गत डाला बीट के गोरादह सोननदी से रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन जोरो पर सक्रिय, विभाग मौन मिली जानकारी के मुताबिक डाला पुलिस चौकी व वन प्रभाग के डाला बीट में सोन नदी से अवैध बालू खनन का कार्य रात के अंधेरे में जोरो पर है जहा वन विभाग की टीम द्वारा आए दिन क्षेत्र में भ्रमण किया जाता है जिसके उपरांत में अवैध बालू खनन कर्ता सक्रिय है जिसको रोक पाने में वन विभाग के जिम्मेदार नाकाम साबित हो रहे हैं रात्रि में अवैध रूप से दर्जनो मजदूरो द्वारा बालू का खनन कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन धड़ल्ले से करते चले आ रहे है वहीं क्षेत्र में अवैध खनन कर्ताओ की सिंडिकेट तेजी से बढ़ता जा रहा है।रात्रि में सिंडिकेट के सदस्यो द्वारा विधिवत रास्तो की निगरानी करते है और पल-पल की सूचना मोबाईल द्वारा अवैध खनन कर्ता तक पहुँचता रहते है

