Last Updated:
Vyjayanthimala Latest News: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला के निधन की अफवाह उड़ी, तो उनके लाखों फैंस मायूस हो गए. अब एक्ट्रेस के बेटे सुचिंद्र बाली ने निधन की अफवाहों को खारिज किया. एक्ट्रेस की आयु 91 स…और पढ़ें
वैजयंतीमाला 91 साल की हैं. (फोटो साभार: Instagram@period.dramas.lover)
हाइलाइट्स
- वैजयंतीमाला के निधन की खबरें झूठी हैं.
- एक्ट्रेस के बेटे ने कहा, ‘वैजयंतीमाला की सेहत ठीक है.’
- वैजयंतीमाला के बेटे ने लोगों से झूठी खबरें शेयर न करने की अपील की.
नई दिल्ली: वैजयंतीमाला के बेटे सुचिंद्र बाली ने उन झूठी खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें मशहूर एक्ट्रेस के 91 साल की उम्र में निधन होने का दावा किया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके निधन की खबरें आईं, जबकि उनके परिवार ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. हालांकि, सुचिंद्र ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए इन अफवाहों को तुरंत खारिज किया और लोगों से अपील की कि वे खबरों को शेयर करने से पहले उनकी पुष्टि करें.
सुचिंद्र ने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा, ‘डॉ. वैजयंतीमाला बाली की सेहत ठीक है और उनके बारे में कोई भी अन्य खबर झूठी है. प्लीज खबर शेयर करने से पहले उसके सोर्स की जांच करें.’ संगीतकार गिरिजाशंकर सुंदरासन ने भी वैजयंतीमाला के निधन की अफवाहों का खंडन किया है. वैजयंतीमाला ने साल की शुरुआत में चेन्नई के आर्ट एग्जिबिशन में भरतनाट्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
(फोटो साभार: Instagram)
16 की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग
वैजयंतीमाला की गिनती भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार एक्ट्रेसेज में होती है. उन्होंने 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘वाझकाई’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर तेलुगु सिनेमा में ‘जीवितम’ से कदम रखा था. 1954 में आई रोमांटिक क्लासिक ‘नागिन’ से उन्हें बड़ी सफलता मिली और 1955 में ‘देवदास’ में चंद्रमुखी के उनके रोल को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने सालों में ‘संगम’, ‘ज्वेल थीफ’, और ‘गंवार’ जैसी कई हिट फिल्मों में लीड रोल निभाया है.
राजनीति में भी आजमाया था हाथ
वैजयंतीमाला को भारतीय कला और सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था. उन्होंने फिल्मों के अलावा राजनीति में हाथ आजमाया और साल 1984 के तमिलनाडु आम चुनावों में हिस्सा लिया. वे अपनी कला और विरासत से पीढ़ियों को प्रेरित करती आ रही हैं.
March 07, 2025, 21:18 IST



