
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा जनपद के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर में भव्य तरीके से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद राम सकल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन राज्यसभा सांसद राम सकल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा किया गया और विभाग की योजनाओं की जानकारी सम्बन्धित से प्राप्त की गयी। इस दौरान जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया और सांसद व जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का जाना और उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। जनपद के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद व जिलाधिकारी द्वारा भूमि पर वर्षों से कृषि कर रहे लोगों को वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टे के खतौनी का वितरण किया गया, खतौनी वितरण से ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक मिलने से खुशी की लहर देखने को मिला। इसी प्रकार से जिला उद्योग विभाग द्वारा पात्र रोजगार सृजन करने के लिए जनपद के लाभार्थियों ऋण स्वीकृति प्रमाण व डेमो चेक का वितरण किया गया। चेक वितरण के दौरान सांसद व जिलाधिकारी ने उद्योग लगाने सम्बन्धी उनके अनुभवों को जाना और बेहतर तरीके से उद्योग करके आत्म निर्भर की ओर अग्रसर होने की कामना की गयी। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सांसद रामसकल ने कहा कि जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जरूरत है पर्यटन के क्षेत्र में विकास करते हुए इसे और बढ़ावा देने की, उन्होंने कहा कि जनपद में रिहन्द डैम, फासिल्स पार्क, नगवां जलाशय, धंधरौल डैम, विण्ढम फाल आदि स्थान आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और इसी से जनपद में सिंचाई के साधन भी उपलब्ध हैं।सांसद जी ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब सड़कों का निर्माण कराया गया है, वर्षाे पहले जो आवागमन के लिए सड़कों, बड़े-बड़े पुलों आदि के अभाव थे, अब वह बेहतर हो चुके हैं और आवागमन में काफी राहत होती है। मा0 सांसद जी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जनपद स्थापना के पूर्व जो यहां की मूलभूत समस्याएं थी, वर्तमान समय में जनपद का काफी विकास देखने को मिल रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में पूर्व की स्थितियां कठिन रही है, शिक्षा का अभाव था, स्वास्थ्य सुविधाएं नाम मात्र की थी। किन्तु वर्तमान समय में शिक्षा व स्वास्थ्य का बेहतर विकास हुआ है, जो आज देखने को मिल रही है जैसे- स्वास्थ्य के खेत्र में मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में पालिटेक्निक कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, आई0टी0आई0 कालेज आदि से जहां शिक्षा का प्रचार-प्रसार बढ़ा है, वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं भी हुई हैं, जिससे जनपद का विकास तेजी से हुआ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है, किन्तु यह पर्याप्त नहीं है, अभी और विकास करने की जरूरत है, जिसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी कार्ययोजना तैयार की जा रही है जैसे- विण्ढमंगज, हाथीनाला, अनपरा 4 लेन सड़क का चौड़ीकरण, दुद्धी व म्योरपुर में 100-100 बेड के चिकित्सालय का निर्माण, गंगा एक्सप्रेसवे-प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, चन्दौली से होते हुए जनपद सोनभद्र से जोड़ने के साथ ही विन्ध्य लिंक एक्सप्रेसवे 320 कि0मी0 के निर्माण कर सोनभद्र से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कालेज में एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष में प्रवेश तथा शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा। 78 गांवों को टी0बी0 मुक्त किये जाने पर कार्य किया जा रहा है, म्योरपुर सी0एच0सी0 का विकास व नवजाति बच्चों के लिये स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। इसी प्रकार से पंचायती राज विभाग द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ किये जाने हेतु प्रयास जारी है और पंचायतों का विकास भी हो रहा है। आकांक्षी जनपदों की श्रेणी में पूरे देश में जनपद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं खनिज क्षेत्र से विगत वर्ष 1000 करोड़ से अधिक की वसूली कर राजस्व में बढ़ोत्तरी की गयी है। प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुए खनिज के अवैध परिवहन व ओवरलोड करने वाले पर इस वर्ष 102 एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार से राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण जैसे- वन अधिकार अधिनियम 2006 के अन्तर्गत 16000 पट्टों की खतौनी बनाकर निःशुल्क वितरण कराया गया है और आज भी जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर कुछ लाभार्थियों को खतौनी का वितरण किया गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।


