ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दिनांक 08.01.2025 को वादी आगन्तुक मनोज कुमार खान निरीक्षक जनपद सोनभद्र जिला खनिज कार्यालय कलेक्ट्रेट लोढ़ी सोनभद्र (उ0प्र0) के द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 08.01.2025 को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी खनन बैरियर के पास मुझ खान निरीक्षक के साथ पुलिस टीम द्वारा उप खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच किया जा रहा था । जांच के दौरान वाहन सं0 UP64 BT 5488 के चालक जाँच दल को देखकर रात के अन्धेरे का लाभ लेकर भाग गया । उक्त वाहन का एम0चेक0 ऐप के माध्यम से जाँच करने पर उक्त वाहन नम्बर प्लेट बदलकर उपखनिज का परिवहन किया जाना पाया गया। परन्तु वाहन चालक जाँच टीम को देखकर वाहन को न रोकते हुए बल्कि तेजी व लापरवाही से वाहन को वापस राबर्ट्सगंज की तरफ भगाने लगा जिसके दौरान होमगार्ड ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गये । मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया । वाहन तेजी/लापरवाही से चलाने के कारण कुछ दुरी पर अन्य लोगो/जाँच टीम का जान जोखिम में डालते हुए डिवाईडर पर चढ़ा दिया गया । वाहन चालक के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचा गया । वाहन सख्या UP64 BT 5488 के चालक संदेश विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी पड़री खलिहारी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि वह ऐसा अपने वाहन स्वामी के कहने पर कर रहा था, जिससे उन लोगों के द्वारा राज्य सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाते हुये आर्थिक लाभ कमा सके। उक्त चालक को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.01.2025 समय 20.30 बजे लोढ़ी खनन बैरियर के पास थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2), 317(2), 61(2) ख, 336(2), 340(2),318(4) भारतीय न्याय संहिता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनियम व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.संदेश विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी पड़री खलिहारी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे चौकी काशीराम आवास थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 बब्बन रावत चौकी काशीराम आवास थाना राबर्ट्सगंज,सोनभद्र ।