संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
RCSS इंटक ककरी की के अधिकांश सदस्य बी एम एस में शामिल हुए।
सोनभद्र। पूर्व सूचना अनुसार दिनांक 16.12.2024 दिन सोमवार को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ककरी कार्यालय पर “नवागन्तुक कार्यकर्ता सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ककरी शाखा के अध्यक्ष के वी राय के द्वारा एवं सफल संचालन शाखा सचिव पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में कार्यक्रम में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ महासंघ के अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर(CIL वेलफेयर बोर्ड सदस्य) एवं भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विश्वेश्वर राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यालय में भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सभी ने आरती की। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं भगवान विश्वकर्मा पूजन एवं ठेंगडी ,भारत माता का पूजन अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर इंटक ककरी शाखा की पूरी कार्यसमिति का विलय जितेंद्र कुमार एवं बनारसी प्रसाद की अगुवाई में भारतीय मजदूर संघ में हुआ। इस मौके पर आधा सैकडा कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी BMS में शामिल हुए। सभी नवागन्तुक कार्यकर्ताओ का अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। शामिल होने वाले बहुतायत इंटक कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रहे पूर्व पदाधिकारी बनारसी प्रसाद और जितेंद्र कुमार ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज एक ओर तमाम संगठन अपने अस्तित्व की कानूनी लड़ाई कोर्ट में लड़ रहे है ऐसे में उनसे श्रमिकों की लड़ाई या समस्याओं के निराकरण की उम्मीद रखना अब संभव नहीं लगता और वर्तमान समय में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर मुखर लड़ाई लड़ने वाला एकमात्र संगठन भारतीय मजदूर संघ है। इसलिए हम सबव्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर श्रमिकों के हितों के मद्देनजर अपने साथियों के लिए मजबूत लड़ाई का फोरम देने के लिए बी एम एस में शामिल होने का निर्णय लिया । उम्मीद है कि जिन श्रमिकों की लड़ाई के लिए हम सब बी एम एस में शामिल हुए उस उम्मीद पर यह संगठन निश्चित खरा उतरेगा। इस अवसर पर ABKMS के संगठन मंत्री अशोक मिश्रा BKKMS के अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, महामंत्री मनोज सिंह, BKKSS के अध्यक्ष राजेश पटेल, महामंत्री श्याम धर दुबे, ककरी प्रभारी अरविंद सिंह, जिला अध्यक्ष सदानंद उपाध्याय, ठेका प्रभारी सत्येंद्र सिंह सेफ्टी बोर्ड मेंबर नरेंद्र कुमार, उपस्थित रहे। ककरी शाखा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों के साथ सैकड़ो कर्तकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षीय भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ । इसके उपरांत रात्रि भोज का आयोजन किया गया।