संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन। नगर पंचायत क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए रविवार की शाम से अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। आज नगर के सरकारी अस्पताल,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर अलाव जला कर शुभारंभ करा दिया गया है ताकि गरीबों एवं आम लोगों को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सुनील तिवारी, अधिवक्ता अमित सिंह,मनोज चौबे, जीतू सिंह, ज्ञानेंद्र पाठक, अभिषेक दुबे, रिजवान अहमद, घनश्याम चौधरी, लिपिक अंकित पांडेय, निशांत सिंघल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।