ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा निशुल्क शिक्षण के लिए संचालित उम्मीद संस्था का वार्षिकोत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मुसही स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय जिलाधिकारी सोनभद्र की गरिमामय उपस्थिति रही। उम्मीद संस्था के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की संस्थान में वर्तमान में 300 से अधिक बच्चों को कक्षा 1 से 12 वीं तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है । इसके अतिरिक्त उम्मीद संस्था में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई मेंस, नवोदय , सी यू ई टी , सीएचस की तैयारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा निशुल्क कराई जाती है । उम्मीद संस्था के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अवनीश, स्नेहा, आदित्य ने बताया कि कार्यक्रम में कल 21 प्रस्तुतियों की गई छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य लघु नाटिका गायन तथा रैंप वॉक की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम के सफल आयोजन में संदीप, उत्कर्ष . दीपक. अभिषेक. रित्विक , शिवांगी इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा । इस अवसर पर संस्थान में पढ़कर जेईई मेंस उत्तीर्ण करते हुए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छह छात्र-छात्राओं तथा हाई स्कूल एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आठ छात्र-छात्राओं को जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्रों की सीमित संसाधन में और असीमित परिणाम देने के लिए प्रशंसा की तथा उम्मीद संस्था के द्वारा बच्चों को जो शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है , यह बहुत ही सराहनीय कार्य है । उम्मीद संस्था के माध्यम से समाज के ऐसे बच्चों को तरासने का कार्य किया जा रहा है । वर्तमान समय में शिक्षा ग्रहण करने में छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे समय में बच्चों को इस संस्था द्वारा बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है । ज़िलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे बच्चों को शिक्षा देने वाली संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा । ग्राम प्रधान द्वारा यदि भूमि उपलब्ध करा दी जाती है तो बच्चों के शिक्षा हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से एक भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके । इस संस्था में अध्यनरत छात्राओं ने जेईई मेंस, इंजीनियरिंग, इलाहाबाद युनिवर्सिटी, नवोदय सहित विभिन्न संस्थानों में अपना दाखिला लिया है इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक द्वारा अवगत कराया गया है यह समाज के लिए बहुत ही अच्छी पहल है सभी बहनों से अपील करता हूं कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित करें जिससे कि वह इंजीनियरिंग मेडिकल आदि क्षेत्रों में अपना प्रवेश लेकर जनपद का नाम रोशन करें । प्रशांत पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित अभिभावकों, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं, कॉलेज प्रशासन तथा वहां उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप कापी और पेन का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव आमोद तिवारी , संकाय सदस्य कल्पना सिंह, मैनेजर यादव ,अरविंद तिवारी, रोहित शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।