ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा क्यूआरटी, पीएसी व स्थानीय पुलिस बल के साथ किया गया रुटमार्च/पैदल गस्त।
सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग व ड्रोन कैमरों के मदद से संवेदनशील क्षेत्रों की, की गयी सतत् निगरानी।
शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को जारी की गई सख्त चेतावनी।
सोनभद्र। दिनांक 06.12.2024 को 06 दिसम्बर, शुक्रवार जुम्मा की नमाज व डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के दृष्टिगत अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त दिए गए । चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा क्यूआरटी बल,पीएसी व स्थानीय पुलिस बल के साथ रुटमार्च/पैदल गस्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग व ड्रोन कैमरों के मदद से संवेदनशील क्षेत्रों की सतत् निगरानी की गयी। पैदल गश्त के दौरान आमजन व धर्मगुरुओें से संवाद कर शांति व सद्भाव बनाए रखने हेतु अपील की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी जारी की गई। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों में पैदल गस्त/भ्रमण कर धर्मगुरुओं व आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।