संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 05.12.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय CJSD/FTC सोनभद्र के प्रकीर्ण वाद संख्या 2560/19 धारा 323,504 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सलमान पुत्र नसीम निवासी बभनौली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष, व 2. शाहिद पुत्र नसीम निवासी बभनौली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष तथा प्रकीर्ण वाद संख्या 813/20215 धारा 325,323,504,506,IPC अभियुक्त 3. रामजीत पुत्र स्व0 भड़ंगी निवासी गौरीनिस्फ थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 53 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
1.सलमान पुत्र नसीम निवासी बभनौली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष।
2.शाहिद पुत्र नसीम निवासी बभनौली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष।
3.रामजीत पुत्र स्व0 भड़ंगी निवासी गौरीनिस्फ थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 53 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.उ0नि0 आशुतोष राय प्रभारी चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
2.आरक्षी देवेन्द्र कुमार चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
3.मुख्य आरक्षी अनीश यादव चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।