संवाददाता। ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सभी परीक्षा केन्द्रों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक और सह केन्द्र व्यवस्थापकों की जायेगी तैनाती।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागागर में पूर्व निर्धारित उ०प्र० पी०सी०,एस० परीक्षा-2024 हेतु जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों और व्यवस्था में लगे जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अपर जिलाधिकारी के साथ बैठक की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि परीक्षा में सभी की महत्वपूर्ण जबाबदेही होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक और सह केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जायेगी। आन्तरिक/बाह्य कक्ष निरीक्षक/अन्तरीक्षक के रूप में राजकीय/अनुदानित शिक्षक/शिक्षिकाओं की ही ड्यूटी लगायी जायेगी, जिनका फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाया जायेगा। प्रत्येक कक्ष में 24 या 48 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षार्थी प्रथम पाली में प्रातः 08-00 बजे से 08-45 बजे तक ,वं द्वितीय पाली 01-00 बजे से 01-45 बजे तक ही तलाशी के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगें, उसके बाद प्रवेश की अनुमति नही हागी। परीक्षार्थियों के बैग एवं मोबाइल के रख-रखाव की व्यवस्था टेन्ट के पास बाहर करायी जायेगी, जो निःशुल्क हागी, सामूहिक बैठक व्यवस्था का डिस्प्ले गेट पर और परीक्षार्थियों के सीटिग प्लान का डिस्प्ले कक्षा-कक्ष के बाहर किया जायेगा। परीक्षा के दिन पूर्व सीट प्लान व्यवस्थित कर लेने और उसी दिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में परीक्षा में लेगें, सभी का ब्रीफिंग सेशन कराने का निर्देश दिया गया है, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के 03 दिवस पूर्व सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक और अन्तरीक्षकों का विशेष प्रशिक्षा करा लिया जाय। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, सभी कमरों में लाइट, पंखे, पेयजल, शौचालय ,वं मूत्रालय की स्वच्छ व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा एक दिन पूर्व जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करे लें तथा परीक्षा के दिवस सभी फाइल फोल्डर तथा प्रपत्र पूर्ण रूप से आयोग के निर्देशानुसार तैयार करेंगे कक्षा-कक्ष में पेपर ओपनिंग सर्टिफिकेट पर 02 परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर अवश्य करा लेंगे, किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।