संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
ओबरा सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा जनपद के वाँछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल निर्देशन में थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03.12.2024 को समय लगभग 06.17 बजे मु0न0 597/11 धारा 380/411/457 भादवि, व 603/11 धारा 380/411/457 व 2830/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम पता –*
संगम यादव पुत्र गजेन्द्र यादव उर्फ रज्जन यादव निवासी बिल्ली डिग्री कालेज के पास थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 भानु प्रताप सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 हेमन्त बारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र
।