संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को किया जागरूक।
डाला सोनभद्र।डाला नगर में यातायात माह का भव्य समापन किया गया है।जिसमें जिले के जिला अधिकारी बद्रीनाथ सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आवाम को जागरूक किया इसके साथ ही जनपद में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जविलत और स्वागत गीत से हुआ।आदित्य बिड़ला स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से दर्शकों का मन मोहा तथा समाज को यातायात नियमों के पालन का संदेश भी दिया। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने अपने अनुभव को भी साझा करते हुए आवाम को जागरूक किया वहीं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने कार्यक्रम में बताया कि लोग जल्दी के चक्कर में दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यातायात नियमों का पालन हम सभी को करना चाहिए।इसके साथ ही स्कूलों में भी जो बच्चे वाहन आदि से आते हैं उन्हें भी यातायात नियम से रूबरू करवाना चाहिए ।वही अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने जनपद में हुए चालानों के विषय में भी जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बड़े मात्रा में चालान हुए हैं लेकिन चालान जमा करने वाले लोग बहुत कम है।यातायात नियमों का पालन बेहद ही जरूरी है। अपनी सुरक्षा के लिए हैल्मेट,सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए।