संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन/मुख्यालय की उपस्थिति में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया एवं संविधान के महत्व को बताया गया उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारु द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।