संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट सोनभद्। मानवता की थाली संस्था ने एक गरीब बेटी की शादी के लिये कन्यादान मुहिम चला कर बेटी की शादी की सभी रस्में पूरी कराई। इस मुहिम में सभी से स्वेच्छा से कम से कम 11रु या अधिक से अधिक जो भी सहयोग करना चाहें। रेणुकूट चाचा कॉलोनी निवासी काल्पनिक नाम महेश श्रीवास्तव नगर में ही रहकर छोटे से कारोबार से जुड़े हुए हैं इस से होने वाली आमदनी से बेटी के विवाह का कुल खर्च उठा पाना बहुत मुश्किल हो रहा था इसकी जानकारी मानवता की थाली संस्था के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव को मिली इसके बाद प्रदीप श्रीवास्तव जी ने अपने ग्रुप के सदस्यों एवं साथियों के साथ मिलकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटी के विवाह को सकुशल करने का निर्णय लिया मानवता की थाली द्वारा चलाए गए कन्यादान पहल में स्थानीय लोगों के साथ-साथ नगर के चित्रांश सेवा समिति के सदस्यों ने और रेणुकूट के रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी अपना अपना आशीर्वाद रूप में अतुलनीय सहयोग कर इस विवाह के साक्षी बने । मानवता की थाली द्वारा चलाए गए कन्यादान पहल में जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में आवश्यक समान के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी किया गया संस्था के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव जी ने इस जरूरतमंद परिवार की बिटिया की शादी रचा ने के लिए रेणुकूट से नगर उटारी जाकर भाई बनकर शादी को सकुशल संपन्न करने के साथ-साथ बिटिया के मामा द्वारा पूरा किए जाने वाले रस्मों के लिए मामा की अनुपस्थिति में मामा की जगह लेते हुए उन रस्मों को भी पूरा कराया। बेटी के विवाह के मौके पर दिख रही पिता की खुशी यह बता रही थी कि इंसान एक दूसरे की समस्याओं को मिल जुल कर दूर करने की ठान ले तो धरती पर कोई भी दिक्कत महसूस नहीं होगा। और प्रदीप श्रीवास्तव जी ने बताया कि चुनौतियों को पूरा करते हुए मानवता की थाली को ये 5 वीं बार मौका मिला और यह भी विवाह सफल पूर्वक सम्पन्न करवाया गया।