संवाददाता। अजीत कुशवाहा।
ओबरा सोनभद्र। कुशवाहा समाज की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर रविवार को कुशवाहा समाज ओबरा के भवन में बैठक रखी गई जिसमें कुशवाहा समाज के संगठन में सक्रियता लाने एवं सामाजिक उद्देश्यों की संरचना को समाज के सिद्धांतों के अनुरूप जमीन पर उतारा जा सके, सत्र 2024 की वर्तमान कार्यकारिणी को संरक्षक देव प्रकाश मौर्य के अध्यक्षता में भंग कर दिया गया । नई कार्यकारिणी का चयन 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया के पश्चात किया जाएगा। समाज के सम्मानित लोगों द्वारा सर्वसम्मति से चुनाव का निर्णय लिया गया! नई कार्यकारिणी गठित होने तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में रमेश कुमार मौर्य होंगे। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में देव प्रकाश मौर्या , विश्वनाथ भगत , सुरेश कुमार मौर्या गया नाथ कुशवाहा और चुनाव अधिकारी गणेश कुशवाहा, शशिहास सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जायेगा। बैठक में रमेश कुमार शेषनाथ सिंह , ईश्वर दयाल मौर्य, कृष्णानंद सिंह, निर्मल सिंह , अमित सिंह कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा , गौतम कुशवाहा, मौजूद रहे।