संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा द्वारा पनारी पंचायत के ओबरा गाँव में बृहद स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया शनिवार को ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में पनारी पंचायत के ओबरा गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, और वजन, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच कर कुल 214 लोगों को की जांच कर दवा का वितरण किया गया, इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास,जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है। इस दौरान डाक्टर अरुण चौबे,डाक्टर अंजनी दुबे, डाक्टर सुमन दुबे,डाक्टर बसन्त,चन्द्रभान यादव और गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।