संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व दिनांक 11.12.2024, 12.12.2024 एवं 13.12.2024 को विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत (Petty Offences) मामलों के 22 नवम्बर को समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की बैठक ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी। बैठक में आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र अमित कुमार-तृतीय, सिविल जज, सी0 डि0, सोनभद्र, श्रीमती स्वर्णमाला सिंह, अपर सिविल जज, सी0 डि0/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र, श्रीमती दीक्षी चौधरी, सिविल जज, सी0 डि0/एफ0टी0सी, सोनभद्र नावेद अख्तर, सिविल जज, जू0 डि0, सोनभद्र मुरलीधर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, सोनभद्र, यमुना शंकर पाण्डेय, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, सोनभद्र उपस्थित हुए बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक मजिस्टेट/अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में एवं दिनांक 11.12.2024, 12.12.2024 एवं 13.12.2024 को विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत (Petty Offences) मामलों में अधिकाधिक वादों में नोटिस का तामिला सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में लम्बित मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने का कष्ट करें। यह जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दी गयी हैं।