विंध्य ज्योति/ विजय कुमार अग्रहरी
पटवध, चोपन। सोनभद्र। क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई वाराणसी, उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग लखनऊ, मीडिया सेंटर ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत राजा बलदेव दास बिडला सोनघाटी इंटरमीडिएट कॉलेज पटवध, चोपन मे आयोजित समापन दिवस समारोह के अवसर पर स्मारक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल पंचमुखी भ्रमण कराया गया। चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता में कॉलेज के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी राखी राव (12 क) प्रथम, कमलेश कुमार (11) द्वितीय ,कुमारी अंकित यादव (कक्षा 11) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में कुमारी राखी राव (कक्षा 12) प्रथम, श्रेया कुमारी (कक्षा 9) द्वितीय, शिवम मौर्य (कक्षा 8) तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर शुक्ला, प्रधानाचार्य आर०डी० सिंह अध्यापक उदय प्रताप धर दुबे, इशरत जहां को समापन दिवस के अध्यक्ष इतिहासकार मीडिया फोरम ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार केसरवानी, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी रामनरेश पाल, विशिष्ट अतिथि अभिषेक सिंह ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में श्री राम गौड (सदस्य राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी) नीरज सिंह,उमेश कुमार, रविंद्र नाथ मौर्या, बृजेश चतुर्वेदी, शारद, धनंजय सिंह, आनंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।