लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यूपी के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. हालांकि इन नतीजों का राज्य की विधानसभा की स्थिति पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सियासी असर जरूर देखने को मिलेगा. उपचुनाव को लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच पहली बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है.
बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर सीटें जीती थीं. मझवां में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी ने करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ सीटें जीती थीं. मीरापुर सीट आरएलडी ने जीती थी, जो अब एनडीए का हिस्सा है. कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ा, लेकिन सपा को समर्थन दिया है. बसपा ने सभी नौ सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा, जबकि एआईएमआईएम ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में उम्मीदवार उतारे है. आजाद समाज पार्टी ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ा है.
इस सीट पर सबसे पहले आएंगे परिणाम
सीसामऊ विधानसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले आने की संभावना है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड हैं, इसलिए सबसे पहले यहीं का परिणाम आने की संभावना है. कुंदरकी, मझवां,करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग होगी.
‘बंटोगे तो कटोगे’ की असल परीक्षा
यूपी में उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है. 9 सीटों पर हुए उपचुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच सीधी टक्कर रही. सीएम योगी के चर्चित नारे ”बंटोगे तो कटोगे’ की असल परीक्षा इस उपचुनाव में होने वाली है. इस नारे की शुरुआत यूपी से हुई थी और हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान यह नारा चर्चा में आया था. अब महराष्ट्र और झारखंड चुनाव में भी इस नारे में खूब सुर्खियां बटोरी है.
अखिलेश यादव की साख दांव पर
उपचुनाव में अखिलेश यादव की साख भी दांव पर है. उनके PDA फॉर्मूले को अग्निपरीक्षा से गुजरना है. क्या अखिलेश लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को पीडीए फॉर्मूले के जरिये फिर से दोहरा पाते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. उपचुनाव में अखिलेश ने मुस्लिम फैक्टर को आजमाया है. उन्होंने 4 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे. वहीं बीजेपी ने ओबीसी चेहरों पर दांव आजमाया है.
सभी कार्यकर्ता पूरी तरह मुस्तैद रहें : अखिलेश
इधर, देर रात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, ‘यूपी के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें.’
सपा ने 52 बूथों पर की रिपोलिंग मांग
20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा बरपा था, जिसने उत्तर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया था. 23 नवंबर को होने वाली मतगणना से ठीक पहले मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर 52 बूथों पर रिपोलिंग कराए जाने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि उन्होंने उन बूथों पर रिपोलिंग की मांग की है जहां मतदान के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डरा धमकाकर लाठीचार्ज करके उन्हें मतदान के लिए रोककर उन पर ज्यादती की गई थी.
Tags: Akhilesh yadav, Assembly bypoll, Lucknow news, UP news, Yogi adityanath
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 24:03 IST