संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। अनपरा बाजार में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर ओबरा के पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव जी ने नेता जी के चित्र पर चंदन लगा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए संबोधित करते हुए कहा कि नेता जी का जाना देश की अपूरणीय क्षति है नेता जी ने शोषित वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जीवन भर संघर्ष किया , हर वर्ग को शिक्षा स्वास्थ घर मकान मिलने की पैरवी क्या किसान मजदूर छात्र नौजवान के प्रेरणाश्रोत स्व नेता सदा हमारे विचारो में जीवित रहेंगे । तत्पश्चात प्रकाश यादव रवि गोंड बड़कू प्रशांत सिंह जी ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर चित्र पर चंदन लगाया माल्यार्पण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हाफिज फ़ुलील जिला सचिव भोला निषाद जिला सचिव राम लखन यादव गैबी नाथ यादव जुल्फिकार अली प्रेम यादव नागेन्द्र यदुवंशी गिरी जी लाल साहब राय राजा यादव विष्णु यादव नजीब अहमद आजाद अली आदि मौजूद रहे ।